आईपीएल 2019:- क्रिकेट मैच सट्टेबाजी में एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई जानिए - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 10, 2019

आईपीएल 2019:- क्रिकेट मैच सट्टेबाजी में एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई जानिए

आईपीएल 2019 :- क्रिकेट मैच सट्टेबाजी में एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई जानिए

ipl 2019 : - stf's biggest action in cricket match betting
आईपीएल 2019: एसटीएफ की कई टीम ने छापेमारी करते हुए कानपुर से सट्टेबाजी के सरगना जितेन्द्र उर्फ जीतू सहित आशीष ,सुमित ,मोहित वा हिमांशु जैसे सटोरियों को गिरफ्तार किया है| वहीं वाराणसी से अशोक सिंह ,सुनील पाल वा विक्की खान को गिरफ्तार किया| एसटीएफ ने वाराणसी से 27.75 लाख रुपए नकद व मोबाइल फ़ोन बरामद किए कानपुर से 2.75लाख रुपया कैष 5 लैपटॉप ,3 स्मार्ट टीवी ,राऊटर, वाईफाई,अडैप्टर ,कनेक्टर ,30 मोबाइल फ़ोन ,375 विदेशी मुद्रा दिरहम आदि समान बरामद हुए|
कानपुर से ही दो ऑनलाइन सट्टेबाजी के बॉक्स भी बरामद हुए प्रत्येक बॉक्स से 10- 10 बुकी एक साथ ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हैं|
बेटिंग बॉक्स में बातचीत को रिकॉर्ड किये जाने की भी व्यवस्था है बेटिंग विवाद की दशा मे रिकॉर्डिंग सुनाकर सुलझाते हैं| ऑनलाइन ऐप्प ऑरेंज को लैपटॉप पर डाउनलोड करने की बात सामने आई एसटीएफ की छापेमारी के दौरान मौके से फरार अजय सिंह की फॉर्च्यूनर गाडी वा जीतू की मर्सिडीज कार भी बरामद हुई है| पता चला कि जीतू के माध्यम से बीस की संख्या मे बुकी ऑनलाइन बेटिंग का काम करते हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages