INS कोलकाता भारत का सबसे बड़ा हमलावर जहाज आज जाएगा चीन - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 21, 2019

INS कोलकाता भारत का सबसे बड़ा हमलावर जहाज आज जाएगा चीन

INS कोलकाता भारत का सबसे बड़ा हमलावर जहाज आज जाएगा चीन

INS Kolkata India's biggest attack ship today gose to china


भारतीय नौसेना का सबसे ताकतवर जहाज आईएनएस कोलकाता रविवार को चीन के लिए रवाना होगा. चीनीके नौसेना की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में प्रदर्शन के लिए चीन ने भारत के दो जहाजों को बुलाया है. इसमें पहला जहाज रविवार को जाएगा, जबकि आईएनएस शक्ति 26 अप्रैल को चीन जाएगा. इस मौके पर एक बार फिर से अवसर है कि अपने सबसे ताकतवर जहाज को जान लिया जाए.

आईएनएस कोलकाता के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह स्वदेशी तकनीक से तैयार हुआ है. इसमें लगे ज्यादातर हथियार और सेंसर घरेलू तकनीक से बने हैं. इसको बनाने में भारतीय सरकार ने 2600 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इसकी चाल 30 नॉटिकल मील प्रति घंटा है. ये 15000 किलोमीटर की ऑपरेटिंग रेंज के साथ 290 किलोमीटर की अटैकिंग रेंज रखता है जो इस पर तैनात ब्रह्मोस मिसाइल इसे देती है| इस पर EWS एलोरा और एके-360 जैसी खतरनाक तोप लगी हुई हैं. पनडुब्बी की खबर लेने वाले 4 टारपीडो और 2 एंटी सबमरीन रॉकेट से भी ये लैस है. आईएनएस कोलकाता की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्टेल्थ तकनीक है. अपने विशेष डिजाइन की वजह से आईएनएस कोलकाता जब तक दुश्मन के बहुत नजदीक नहीं पहुंच जाएगा, तब तक वो रडार पर छोटी नौका जैसा ही दिखेगा| आसमान से आईएनएस कोलकाता को खोज, निगरानी, एंटी सबमरीन, राहत और बचाव कार्य करने की क्षमता देने के लिए इस पर दो हेलकॉप्टर रखने की भी व्यवस्था है. INS कोलकाता पर 30 नौसेना अफसर और 300 नौसैनिक तैनात होंगे. ऊर्जा आपूर्ति के लिए इसमें लगे चार गैस टर्बाइन जेनरेटर एवं एक डीजल ऑल्टरनेटर किसी भी छोटे-मोटे शहर को रोशन करने की क्षमता रखते हैं|
भारतीय नौसेना स्वदेशी तकनीक से देश में ही तैयार हो रहे जंगी जहाजों के जरिए ब्लू वाटर नेवी, यानी गहरे समंदर की समुद्री ताकत में तेजी से बदल रही है. उम्मीद है कि अगले चार साल के भीतर नौसेना में पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत और पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी भी शामिल हो चुकी होगी. मगर ये सफलताएं आसानी से नहीं मिली हैं. इसके लिए नौसेना को कई तरह की चुनौतियों से दो चार होना पड़ा है|

No comments:

Post a Comment

Pages