सुषमा स्‍वराज बोलीं- लीबिया में फंसे 500 भारतीय नागरिक जल्द नहीं निकले तो फंसे रह जाओगे - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 21, 2019

सुषमा स्‍वराज बोलीं- लीबिया में फंसे 500 भारतीय नागरिक जल्द नहीं निकले तो फंसे रह जाओगे

सुषमा स्‍वराज बोलीं- लीबिया में फंसे 500 भारतीय नागरिक जल्द नहीं निकले तो फंसे रह जाओगे

Sushma Swaraj quote: If 500 Indian nationals stranded in Libya do not come out soon then they will be trapped


लीबिया संकट पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने शुक्रवार को कहा कि 500 से ज्‍यादा भारतीय वहां पर फंसे हुए हैं. उन्‍होंने फंसे हुए लोगों को सुझाव दिया है कि वे वहां से तुरंत निकल जाएं. तुरंत शहर छोड़ने की कोशिश करें. लीबिया के त्रिपोली में अभी भी हिंसा जारी है. इस बीच सुषमा स्‍वराज ने कहा कि लीबियाई राजधानी में लगभग 500 भारतीय फंसे हुए हैं. अगर वे इस समय तुरंत नहीं निकलेंगे तो बाद में वहां से उनका निकलना संभव नहीं रहेगा|

सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'लीबिया में लोगों के जाने और यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है. जबकि त्रिपोली में 500 से ज्‍यादा भारतीय फंसे हुए हैं. वहां के हालात अभी भी तेजी से बिगड़ रहे हैं. हालांकि अभी विमानों का संचालन जारी है.'
स्‍वराज ने ट्वीट किया, 'कृपया आप अपने रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को तुरंत त्रिपोला छोड़ने के लिए कहें. अगर वे लेट करेंगे तो हम बाद में उन्‍हें वहां से निकाल नहीं पाएंगे|

लीबिया की सेना ने वहां के संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रधानमंत्री फायेज अल-सराज को सत्ता से बेदखल कर दिया था. कमांडर खलीफा हफ्तार के सैनिक हमले में शामिल थे और पिछले दो हफ्तों से वहां से हिंसा लगातार जारी है. त्रिपोला में 200 से ज्‍यादा लोग मारे जा चुके हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages