गर्मी में गन्ने का जूस पीने का मन बनाएं तो इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो आपको हो सकती है ये जानलेवा बीमारी - Find Any Thing

RECENT

Monday, April 22, 2019

गर्मी में गन्ने का जूस पीने का मन बनाएं तो इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो आपको हो सकती है ये जानलेवा बीमारी

गर्मी में गन्ने का जूस पीने का मन बनाएं तो इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो आपको हो सकती है ये जानलेवा बीमारी

If you want to drink sugarcane juice in the summer, then keep these things in mind if you do not have it, then you may be able to kill the deadly disease


गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका है. ऐसे में कई बार प्यास बुझाने के लिए हम कई फलों और सब्जियों का जूस पीना पसंद करते हैं. जूस तपती दोपहर में राहत का एहसास करवाता है. गर्मियों में गन्ने का जूस लोग काफी शौक से पीते हैं. इसे पीने से गला तो तर होता ही है साथ ही रोम-रोम में ताजगी महसूस होती हैं. गन्ने का जूस बेशक सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गन्ने का जूस नुकसान भी कर सकता है. बेहतर होगा कि आप जान लें कि यह आपकी सेहत के लिए कितना हानिकारक है|
विशेषज्ञों का मानना है कि गन्ने के लाल रंग की वजह रेड रॉट डिजीज हो सकता है. यह गन्ने में पाया जाने वाला एक प्रकार का फंफूद है, जिसके कारण गन्ने के रस का रंग लाल हो जाता है. ऐसे गन्ने के रस को पीने से आपको हेपेटाइटिस ए, डायरिया और पेट की खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं|

लीवर बनेगा ताकतवर, इस तरह पिएं इन 5 चीजों का जूस!

गन्ने के जूस के दुकानों पर अधिकतर दुकानदार गन्ने का जूस निकालने के बाद उसमें बर्फ डालते हैं जबकि दोनों की तासीर काफी अलग है. इसलिए अगली बार जब आप गन्ने का जूस पीने का मन बनाएं तो इस बात को पुख्ता कर लें कि दुकानदार ने गन्ने, बर्तन और मशीन को ठीक से साफ़ किया है या नहीं. साफ-सफाई न होने की वजह से कई बार गन्ने पर फंगस लग जाती है या मिट्टी ही लगी रह जाती है जिसकी वजह से अमीबियासिस और पेचिस जैसी खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages