चामराजनगर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 06, 2019

चामराजनगर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर

चामराजनगर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर

a straight fight between congress and bjp on chamarajanagar seat
कर्नाटक की चामराजनगर लोकसभा सीट राज्य की अहम सीट है क्योंकि यह जिला आबादी के मुताबिक सूबे का तीसरा सबसे बड़ा जिला है| इसी जिले में मैसूर के राजा चामराज वाड्यार का जन्म हुआ था और यही वजह है| कि इस जगह का नाम राजा के नाम पर रख दिया गया पहले इस शहर को श्री आरिकोट्टार के नाम से जाना जाता था| चामराजनगर लोकसभा सीट कर्नाटक के दक्षिण में स्थित है और यहां से फिलहाल कांग्रेस के आर. ध्रुवनारायण सांसद हैं| मौजूदा राजनीतिक समीकरण को देखते हुए ध्रुवनारायण के लिए इस सीट पर दोबारा जीत हासिल करना मुश्किल नहीं होना चाहिए
चामराजनगर लोकसभा सीट साल 1962 में अस्तित्व में आई इसके पहले यह सीट मैसूर स्टेट में आती थी लेकिन साल 1977 के बाद से इसे कर्नाटक में शामिल किया गया|
इस सीट पर अब तक कुल 16 बार चुनाव हुए हैं जिनमें 12 बार कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की है इसके अलावा 2 बार जनता दल एक एक बार जेडीएस और जेडीयू के उम्मीदवार को इस सीट पर जीत मिली है|| खास बात यह है कि अब तक बीजेपी इस सीट पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई है| पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से तत्कालीन सांसद और कांग्रेस के प्रत्याशी आर. ध्रुवनारायण ने दूसरी बार जीत दर्ज की थी उन्होंने बीजेपी के ए.आर. कृष्णमूर्ति को करीब 1.41 लाख वोटों से हराया था| कांग्रेस को तब 5.67,782 वोट मिले थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी के खाते में 4.26,600 वोट आए थे इस चुनाव में 11,33,029 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था|


No comments:

Post a Comment

Pages