जाने भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए कप्तान विराट कोहली - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 06, 2019

जाने भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए कप्तान विराट कोहली

जाने भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए कप्तान विराट कोहली

captain virat kohli becomes india's second and second batsman
भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की उनसे पहले भारतीयों में सुरेश रैना 8110 रन ने यह उपलब्धि हासिल की थी कोहली ने 2007 में टी-20 में डेब्यू किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किए वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे
यही नहीं कोहली टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं उन्होंने गौतम गंभीर 4242 को पीछे छोड़ा महेंद्र सिंह धोनी 5375 ने टी-20 में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाए हैं|
कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 49 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाए जबकि डिविलियर्स ने 32 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं|इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े| इसके अलावा विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी 84 रन की पारी के दौरान आईपीएल में अपनी रनसंख्या 5110 पर पहुंचाई. रैना ने 5086 रन बनाए हैं और वह शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं|
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 160 पारी, 5110 रन, 4 शतक, 35 अर्धशतक
2. सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) - 176 पारी, 5086 रन, 1 शतक, 35 अर्धशतक
3. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) - 172 पारी, 4600 रन, 1 शतक, 34 अर्धशतक
4. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 118 पारी, 4278 रन, 4 शतक, 38 अर्धशतक

No comments:

Post a Comment

Pages