जानिए पाकिस्तान में जन्मी एक महिला लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 06, 2019

जानिए पाकिस्तान में जन्मी एक महिला लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी

जानिए पाकिस्तान में जन्मी एक महिला लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी

know that a pakistani-born woman will use her franchise in lok sabha elections
पाकिस्तान में जन्मी एक महिला 16 साल बाद इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करेगी भारतीय नागरिक से शादी के बाद से ही पाकिस्तानी महिला भारत में रह रही है| ताहिरा मकबूल का जन्म पाकिस्तान में हुआ था ताहिरा 16 साल बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी 37 वर्षीय ताहिरा मकबूल 12 मई को गुरदासपुर लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगी
ताहिरा ने कहा कि मैं सरकार की कठोर नीतियों की वजह से पाकिस्तान में कभी वोट नहीं डाल पाई मेरा वोट डालने का ख्वाब 13 साल के लंबे इंतजार के बाद 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खत्म हुआ|
जब मैंने पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया अब मैं पहली बार संसदीय चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करूंगी ताहिरा को यहां शादी के बाद पेश आई परेशानियां बखूबी याद हैं उन्होंने कहा कि मुझे करीब आठ महीने बाद भारतीय वीजा मिला और यह 13 साल में 13 बार बढ़ाया गया यह एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि कई पाबंदियों का पालन करना मुश्किल था जिनमें कई शहरों में सीमित पहुंच थी और अमृतसर जाने के लिए इजाजत लेने होती थी ताहिरा मकबूल ने 2011 में भारतीय संविधान के प्रति वफादार रहने की कसम खाई और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी की थी जिसके पांच साल बाद अप्रैल 2016 में उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया

No comments:

Post a Comment

Pages