आखिर इन तीनो में से कौन होगा तमिलनाडु का असली उत्तराधिकारी - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 14, 2019

आखिर इन तीनो में से कौन होगा तमिलनाडु का असली उत्तराधिकारी

आखिर इन तीनो में से कौन होगा तमिलनाडु का असली उत्तराधिकारी.

(after all, who will be the true successor of tamil nadu)
18 अप्रैल को तमिलनाडु के 39 सीटों पर मतदान होने हैं. द्रविड़ राजनीति में दो मुख्य नेता पूर्व सीएम जे. जयललिता और एम. करुणानिधि के निधन के बाद राज्य में पहला चुनाव होने जा रहा है. तमिलनाडु की तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरांबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम, थूथूकुडी, टेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी में 18 अप्रैल को वोटिंग है.
दक्षिणी राज्य जिसने पिछले तीन दशकों में ज्यादातर पर्सनैलिटी पॉलिटिक्स देखी है, अब एक विकल्प की तलाश में है. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के लिए ये मतदान विरासत की लड़ाई भी है. 18 अप्रैल के मतदान से ये भी साफ हो जाएगा कि जयललिता के निधन के बाद AIADMK में उनका असली उत्तराधिकारी इन तीनो में से कौन है? ई. पलानीस्वामी , ओ. पन्नीरसेल्वम या फिर टीटीवी दिनाकरनदिनाकरन जयललिता की सहयोगी शशिकला के भतीजे हैं. फिलहाल वह जयललिता की प्रतिष्ठित सीट आरके नगर से निर्दलीय विधायक हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages