लोकसभा चुनाव में पांच को छोड़कर कांग्रेस-भाजपा के सभी उम्मीदवार हैं करोड़पति - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 06, 2019

लोकसभा चुनाव में पांच को छोड़कर कांग्रेस-भाजपा के सभी उम्मीदवार हैं करोड़पति

लोकसभा चुनाव में पांच को छोड़कर कांग्रेस-भाजपा के सभी उम्मीदवार हैं करोड़पति

all the congress-bjp candidates are crorepatis except five in lok sabha elections
गुजरात में 26 लोकसभा सीटों के लिए चुनावी मैदान में उतरे भाजपा और कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं| उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों के साथ जमा किए गए शपथ पत्रों से यह पता चला है| 
एक करोड़ रुपए से कम आय वाले पांच में से चार उम्मीदवार जनजातीय समुदाय से संबंध रखते हैं दोनों दलों के सबसे अमीर उम्मीदवारों में कांग्रेस के मेहसाणा से उम्मीदवार अम्बालाल पटेल शामिल हैं| 
जिनकी घोषित पूंजी 69.9 करोड़ रुपए है भाजपा उम्मीदवार और नवसारी से मौजूदा सांसद चंद्रकांत पटेल की घोषित पूंजी 44.6 करोड़ रुपए हैं| जामनगर से भाजपा सांसद पूनम मादम की घोषित पूंजी 42.7 करोड़ रुपए है वह इस बार भी जामनगर से चुनाव लड़ रही हैं| मेहसाणा से भाजपा की उम्मीदवार शारदाबेन पटेल के पास 44 करोड़ रुपए की पूंजी है| रमेश धाडुक ने 35.75 करोड़ रुपए की पूंजी की घोषणा की है कांग्रेस के तीन और भाजपा के दो उम्मीदवारों की घोषित पूंजी एक करोड़ रुपए से कम है|

No comments:

Post a Comment

Pages