आयुष्मान की फिल्म Andhadhun ने चीन में तीन दिन में की 44 करोड़ की जबरदस्त कमाई - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 06, 2019

आयुष्मान की फिल्म Andhadhun ने चीन में तीन दिन में की 44 करोड़ की जबरदस्त कमाई

आयुष्मान की फिल्म Andhadhun ने चीन में तीन दिन में की 44 करोड़ की जबरदस्त कमाई.

(ayushman's film andhadhun earns tremendous earnings of 44 crores in three days in china)
पियानो बजाने वाले नेत्रहीन युवक की कहानी और मर्डर के सस्पेंस पर बनी फिल्म अंधाधुन ने चीन में अपनी रिलीज़ के पहले तीन दिनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 करोड़ रूपये कमा चुकी है |
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी और आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म अंधाधुन को चीन में पियानो प्लेयर के नाम से रिलीज़ किया गया है| फिल्म ने तीसरे दिन यानि शुक्रवार को 3.36 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है| अब तक इस फिल्म ने 6.46 मिलियन डॉलर यानि 44 करोड़ 70 रूपये का कलेक्शन कर लिया है| श्रीराम राघवन को मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों का महारथी कहा जाता है। अपनी एक शॉर्ट फिल्म को उन्होंने पूरी फिल्म के रूप में अंधाधुन के जरिये पेश किया । फिल्म अंधाधुन एक नेत्रहीन पियानो प्लेयर की कहानी है। राधिका आप्टे, इस नेत्रहीन के लेडी लव के किरदार में है। आयुष्मान, तब्बू के घर पियानो बजाने जाते हैं और इस दौरान एक मर्डर हो जाता है। क्या वो इस हत्या के गवाह हैं? क्या उन्होंने मर्डर देखा है ? फिल्म में इसी तरह की मिस्ट्री रही है, जिसे इंडिया ने देखा अब चीनियों की बारी है। फिल्म को बनाने में करीब 22 करोड़ रूपये की लागत आई थी ।फिल्म को चीन में तीन अप्रैल को 5000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया l पांच अक्टूबर 2018 को भारत में रिलीज़ हुई फिल्म अंधाधुन ने पहले दिन 2 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया था फिल्म को लाइफ़ टाइम के रूप में 74 करोड़ 59 लाख रूपये की बंपर कमाई हुई|

No comments:

Post a Comment

Pages