अमित शाह ने आडवाणी जोशी को चुनावी माहौल के बारे में विश्वास व्यक्त किया जानिए - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 09, 2019

अमित शाह ने आडवाणी जोशी को चुनावी माहौल के बारे में विश्वास व्यक्त किया जानिए

अमित शाह ने आडवाणी जोशी को चुनावी माहौल के बारे में विश्वास व्यक्त किया जानिए

amit shah expresses faith in advani joshi's election environment
लोकसभा 2019 के चुनावी माहौल पर चर्चा की बता दें कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव के मैदान में नहीं उतारा है| इस बात को लेकर दोनों नेता नाराज थे| अमित शाह के साथ संगठन महामंत्री रामलाल भी दोनों नेताओं से मुलाकात करने के लिए गए थे| सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनहोर जोशी से अलग से भी मुलाकात की सूत्रों के अनुसार शाह ने मुरली मनहोर जोशी को संकल्प पत्र की प्रति देते हुए कहा कि लगभग 1991 से आप ही लोकसभा घोषणापत्र बनाते रहे हैं| इस बार हमने संकल्प पत्र तैयार किया है अमित शाह ने जोशी को चुनावी माहौल के बारे में भी बताया और विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी इस बार फिर से पूर्ण बहुमत से जीत कर आएगी|
इस बार बीजेपी ने गांधी नगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी की अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है लालकृष्ण आडवाणी गांधी नगर लोकसभा सीट से छह बार सांसद रहे हैं| 
इसी तरह कानपुर से मुरली मनहोर जोशी की जगह यूपी सरकार में मंत्री सत्यदेव पचौरी को उम्मीदवार बनाया गया है| पार्टी ने फैसला किया है कि 75 साल से ज़्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव महासमर में टिकट नहीं दिया जाएगा इसलिए दोनों वरिष्ठ नेताओ की नाराजगी को ख़त्म करने की कोशिश अमित शाह ने की टिकट नहीं मिलने के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी स्थापना दिवस के एक दिन पहले एक ब्लॉग लिखा था| आडवाणी के उसी ब्लॉग का सहारा लेकर विपक्ष ने सरकार और बीजेपी नेतृत्व पर तीखा हमला किया इस तरह टिकट कटने से मुरली मनहोर जोशी ने कानपुर के मतदाताओं को दो लाइन का संदेश देकर कहा था कि पार्टी महामंत्री रामलाल ने उनको कानपुर या कहीं और से चुनाव नहीं लड़ने को कहा है|

No comments:

Post a Comment

Pages