लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व गठबंधन 250 से ज्यादा का आंकड़ा पार करने की संभावना - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 09, 2019

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व गठबंधन 250 से ज्यादा का आंकड़ा पार करने की संभावना

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व गठबंधन 250 से ज्यादा का आंकड़ा पार करने की संभावना

bjp's coalition alliance likely to surpass more than 250 in lok sabha elections
देश की नई सरकार कौन बनाने जा रहा है इंडिया टुडे के पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज के विश्लेषण से पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए के दोबारा सत्ता में आने की संभावना दो में से एक यानी आधी है| यह अध्ययन पिछले छह महीनों में एक्सिस-माय-इंडिया के पीएसई ट्रैकर्स से जुटाए गए डेटा पर आधारित है| विश्लेषण के मुताबिक 543 सीटों वाली लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के 250 से ज्यादा का आंकड़ा पार करने की संभावना तीन चौथाई है| करंदीकर की स्टडी दिखलाती है कि एनडीए का 220 सीट से नीचे रहने की संभावना 9 फीसदी है| अपने विश्लेषण में इस्तेमाल मेथडोलॉजी पर राजीव का कहना है कि जो लोग नरेंद्र मोदी को अपनी पसंद बताते हैं वे कांग्रेस को वोट नहीं देंगे| और जो लोग राहुल गांधी को अपना पसंदीदा बताते हैं वे बीजेपी को वोट नहीं देंगे|
दोनों मुख्य राष्ट्रीय दलों के बीच सीधी टक्कर रखने वाले राज्यों में मतदाता बजाय उम्मीदवार के उनका अपने पसंदीदा पीएम के चेहरे के पक्ष में वोट देने की सबसे ज्यादा संभावना है|
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी या कांग्रेस के बजाय क्षेत्रीय खिलाड़ियों का जोर है| वहां पर उम्मीदवार को देखते हुए वोटिंग करने और प्रधानमंत्री की पसंद के लिए तरजीह में फर्क हो सकता है| राजनैतिक वैज्ञानिक नीलांजन सरकार का मानना है कि संख्या को देखते हुए एनडीए यूपीए से काफी आगे है| साथ ही सरकार आगाह भी करते है लेकिन चुनौती है कि क्या किसी नेता की लोकप्रियता असल जमीन पर अपने उम्मीदवारों के लिए वोटों में तब्दील हो सकती है|आकलन के लिए समाजवादी पार्टी, बीएसपी, आरएलडी, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, टीडीपी, लेफ्ट और निर्दलीय के नंबर यूपीए के नंबर में जोड़े गए हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages