बीजेपी एमएलए रमेश कटारा ने मतदाताओं को दी धमकी जानिए क्यों - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 17, 2019

बीजेपी एमएलए रमेश कटारा ने मतदाताओं को दी धमकी जानिए क्यों

बीजेपी एमएलए रमेश कटारा ने मतदाताओं को दी धमकी जानिए क्यों

bjp mla ramesh katara threatens voters to give threat

गुजरात के एक भाजपा विधायक मतदाताओं को कथित तौर पर धमकाते नजर आ रहे हैं| कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान केंद्र पर कैमरे लगवाए है ताकि यह पता चल सके कि किसने पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं दिया| फतेहपुरा से विधायक रमेश कटारा का यह वीडियो वायरल हो रहा है| वीडियो वायरल होने के बाद दाहोद के कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी वीएल खराड़ी ने मंगलवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है| उन्हें एक दिन के अन्दर जवाब देना है| 
बता दें कि कटारा भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जसवंत सिन्हा भाभोर के समर्थन में प्रचार करने दाहोद पहुंचे थे| जहां से एक सभा में लोगों को कथित तौर पर धमकाते हुए वीडियो में कैद हुए हैं| 
यह घटना करीब दो दिन पहले की है| कटारा वीडियो में लोगों को धमका रहे हैं कि यदि केंद्रीय मंत्री भाभोर को वोट नहीं दिया तो मोदी गांव को काम देना रोक देंगे| बता दें कि फतेहपुरा विधानसभा सीट दाहोद लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है| वीडियो में कटारा कह रहे हैं कि भाभोर की फोटो और कमल के चुनाव चिन्हवाला बटन दबाएं इस बार मोदी साहब ने कैमरा लगाए हैं| वह वहां से बैठे-बैठे देख सकते हैं कि किसने भाजपा के पक्ष में और किसने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया है| कटारा ने कहा कि यदि भाजपा को आपके मतदान केंद्र से कांग्रेस के मुकाबले कम वोट मिले तो आपको कम काम मिलेगा मोदी साहब वहीं बैठे-बैठे पता कर लेंगे कि आपने कुछ तो सही नहीं किया है|

No comments:

Post a Comment

Pages