उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध तरीकों से हुई मौत - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 17, 2019

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध तरीकों से हुई मौत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध तरीकों से हुई मौत

uttarakhand's former chief minister narayan dutt tiwari's son, rohit shekhar, died due to suspicious methods
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर का मंगलवार को संदिग्धपरिस्थितियों में निधन हो गया 40 साल के रोहित की मौत की खबर जैसे ही आई तो हर कोई हैरान था मंगलवार को रोहित को अचेत अवस्था में मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया| उनकी मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है| अपने हक के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने वाले रोहित शेखर की मौत भी संदिग्ध तरीकों से हुई दरअसल कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है तो वहीं ये भी कहा जा रहा है| कि जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उनके मुंह से खून निकल रहा था| 
रोहित शेखर राजधानी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में अपनी मां उज्ज्वला तिवारी के साथ रहते थे जहां पर उनकी मौत हुई उन्हें फौरन साकेत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया|
लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया| संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारण मामला पुलिस तक पहुंचा इसलिए उनका पोस्टमार्टम भी होना है| अभी रिपोर्ट का इंतजार है लेकिन इससे पहले पुलिस का बयान सामने आया है पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी निवासी रोहित शेखर तिवारी को उनकी पत्नी और मां दक्षिण दिल्ली के मैक्स अस्तपास लेकर गईं लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी| बता दें कि एन.डी. तिवारी का निधन बीते साल 18 अक्टूबर को हुआ था| साल 2008 में रोहित शेखर ने अदालत में मामला दायर कर खुद को एन.डी. तिवारी का बेटा बताया था शुरू में उन्होंने इससे इनकार किया| लेकिन बाद में डीएनए जांच से साबित हुआ कि रोहित एन.डी.तिवारी के पुत्र हैं| इसके बाद तिवारी ने 2014 में 89 साल की उम्र में रोहित शेखर की मां से शादी की थी|

No comments:

Post a Comment

Pages