कैप्टन अमरिंदर ने कहा सभी दावेदारों को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 14, 2019

कैप्टन अमरिंदर ने कहा सभी दावेदारों को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं

कैप्टन अमरिंदर ने कहा सभी दावेदारों को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं.

(capt amarinder said it is not possible to satisfy all the claimants)
टिकट काटे को लेकर पंजाब के कई कांग्रेस नेताओं में भारी असंतोष है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने कहा कि सबको खुश करना संभव नहीं है. कैप्टन अमरिंदर ने कहा, 'प्रदेश में केवल 13 लोकसभा सीटें हैं और 177 दावेदारों को टिकट देना असंभव है. साफ है पार्टी सबको खुश नहीं कर सकती. पंजाब सीएम ने कहा कि टिकट बंटवारे का फैसला पार्टी हाईकमान ने लिया है. आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता चंदन गरेवाल का कांग्रेस में शामिल कराने के बाद पंजाब सीएम ने मीडिया से ये बातें कही. उन्होंने कहा कि टिकट बांटने में युवाओं और अनुभवी लोगों के बीच सामंजस्य का ध्यान रखा गया है.'
ये पूछे जाने पर कि कुछ असंतुष्ट कांग्रेस नेता एक अलग कांग्रेस टकसाली बनाने में जुटे हैं, तो सीएम ने कहा कि टिकट के इच्छुक सभी नेताओं को टिकट नहीं दिया जा सकता है. कैप्टन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इन नेताओं के बीच बेहतर समझ बनेगी और वे सब प्रदेश में कांग्रेस की सफलता के लिए काम करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages