कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ की चुनाव आयोग में शिकायत.
(congress complains against modi in ec)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र के वर्धा में दिए गए एक भाषण को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज हुई है. कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के निर्वाचन अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी ने सोमवार को वर्धा में रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड (केरल) से चुनाव लड़ने पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी इसलिए वायनाड गए, क्योंकि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं और क्षेत्र मुस्लिम बहुल है.कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अदालत के हालिया फैसले से वे (राहुल गांधी) डर गए हैं कि हिंदू उनको सबक सिखाएंगे. इसलिए उन्हें हिंदू बहुल संसदीय क्षेत्रों में खड़े होने का साहस नहीं है. वो चुनाव के लिए अन्य अल्पसंख्यक सीटों की ओर दौड़ रहे हैं. मोदी ने कहा था, 'हमारे 5,000 वर्ष पुराने संस्कृति में, यह पहली बार है कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शांतिपूर्वक रहने वाले हिंदुओं को आतंवादी कहने का पाप किया और पूरी दुनिया के सामने उनकी छवि धूमिल करने का काम किया. कांग्रेस ने वर्धा में मोदी के भाषण के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी. कांग्रेस ने कहा था कि प्रधानमंत्री के बयान नफरत पैदा करने वाला हैं.
No comments:
Post a Comment