वोटर आईडी न होने पर भी आप इन 11 आईडी प्रूफ से कर सकते हैं वोटिंग - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 10, 2019

वोटर आईडी न होने पर भी आप इन 11 आईडी प्रूफ से कर सकते हैं वोटिंग

वोटर आईडी न होने पर भी आप इन 11 आईडी प्रूफ से कर सकते हैं वोटिंग.

(even if you do not have a voter id, you can vote from these 11 id proofs)
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल यानी कल होने जा रहे हैं. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होना है. वोट डालने के लिए आपके पास मतदाता पहचान पत्र का होना जरूरी है. यदि किसी वजह से आपके पास मतदाता पहचान पत्र यानी कि वोटर आईडी नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नही है. दूसरे पहचान पत्र के साथ भी आप अपने वोट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन 11 फोटो पहचान पत्रों में कोई भी एक आपके पास होना जरूरी है. जिसे आपको अपने पोलिंग बूथ पर लेकर जाना होगा.जानते हैं कौन-कौन से हैं ये पहचान पत्र:-
ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा जारी सर्विस आईडेंटिटी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा दिया गया पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के दस्तावेज, पेंशन संबंधी दस्तावेज, वोटर आईकार्ड और प्रमाणित फोटो वोटर स्लिप हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages