विदेशी निवेशकों की ओर से बढ़ता निवेश है आपके लिए कमाई का है अच्छा मौका.
(increasing investment from foreign investors is a great opportunity for you to earn)दुनियाभर के शुरुआती सत्र में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच गए है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से बढ़ता निवेश तेजी की मुख्य वजह है. ऐसे में निवेशकों को निफ्टी-50 में शामिल शेयरों पर दांव लगना चाहिए.
चुनाव से पहले ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार:- बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (11:10 AM) 175 अंक की मजबूती के साथ 39230 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34 अंक की बढ़त के साथ 11750 के करीब कारोबार कर रहा है. निफ्टी ने आज इतिहास रचते हुए 11761 का नया स्तर बनाया है. इतिहास रचते हुए निफ्टी ने 146 सेशन के बाद नए स्तर पर पहुंचा. 28 अगस्त के बाद निफ्टी नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है.
बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 30500 के पार नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी देखऩे को मिल रही है जबकि मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में दबाव नजर आ रहा है.
बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 30500 के पार नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी देखऩे को मिल रही है जबकि मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में दबाव नजर आ रहा है.
आंकड़ों पर एक नज़र:- सेबी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मार्च में 32,371.43 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. वहीं, इससे पहले फरवरी महीने में 13,564.57 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी.मार्च-2019 में 32,371.43 करोड़ रुपये की खरीदारी
फरवरी-2019 में 13,564.57 करोड़ रुपये की खरीदारी
जनवरी-2019 में 127.67 करोड़ रुपये की खरीदारी
दिसंबर-2018 में 1103 करोड़ रुपये की बिकवाली
नवंबर-2018 में 4934 करोड़ रुपये की खरीदारी
अक्टूबर-2018 में 29201 करोड़ रुपये की बिकवाली
फरवरी-2019 में 13,564.57 करोड़ रुपये की खरीदारी
जनवरी-2019 में 127.67 करोड़ रुपये की खरीदारी
दिसंबर-2018 में 1103 करोड़ रुपये की बिकवाली
नवंबर-2018 में 4934 करोड़ रुपये की खरीदारी
अक्टूबर-2018 में 29201 करोड़ रुपये की बिकवाली
कमाई का अच्छा मौका:- एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा कहते हैं कि यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर चुना है और इसमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. उनका मानना है कि लंबी अवधि में यूनाइटेड स्पिरिट्स में 619 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है.
No comments:
Post a Comment