चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने से किया इनकार, क्या होगा अंतिम फैसला - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 03, 2019

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने से किया इनकार, क्या होगा अंतिम फैसला

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने से किया इनकार, क्या होगा अंतिम फैसला.

(election commission denies pm modi's ban on biopic, what will be final decision)
चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक पर रिलीज पर रोक लगाने से मान दिया है. आयोग ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड इस मामले पर अंतिम फैसला होगा. 
उमंग कुमार के निर्देशन में बन रही बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी' लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक हफ्ते पहले 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. कांग्रेस का आरोप है कि फिल्म का रिलीज आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. 
हालांकि यह फिल्म सेंसर बोर्ड को भेजी जाएगी या नहीं, इस पर चुनाव आयोग ने आधिकारिक रूप से कुछ स्पष्ट नहीं किया है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद फिल्म के निर्माताओं को एक नोटिस भेजा था. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. लेकिन पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने से EC का इनकार कर दिया है . वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक याचिकाकर्ता द्वारा बायोपिक की रिलीज के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को कहा था कि चुनाव आयोग इस मुद्दे से निपटेगा. बुधवार 29 मार्च को 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के चार निर्माताओं को नोटिस भेजा था.

No comments:

Post a Comment

Pages