इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है अपने सभी करदाताओं को जागरूक, वरना हो सकता है आपका खाता खाली - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 03, 2019

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है अपने सभी करदाताओं को जागरूक, वरना हो सकता है आपका खाता खाली

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है अपने सभी करदाताओं को जागरूक, वरना हो सकता है आपका खाता खाली.

(the income tax department is doing all your taxpayers' awareness, otherwise your account may be down)
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेज के बहकावे में न आएं और किसी भी सूरत में अपने बैंक अकाउंट, पिन, ओटीपी, पासवर्ड और अन्य फाइनेंशियल अकाउंट सें संबंधित जानकारी किसी अनजान सोर्स के साथ शेयर न करें. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एसएमएस और ईमेल के जरिए सभी करदाताओं को जागरूक कर रहा है.

नहीं मांगता है IT डिपार्टमेंट ये जानकारियां:-
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक विभाग द्वारा कभी भी फोन, एसएमएस या ई-मेल के जरिए करदाताओं से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पिन, ओटीपी, पासवर्ड या ऐसी ही कोई जानकारी नहीं ली जाती है.


कैसे करें गलत ई-मेल की पहचान:-
जिस आईडी से मेल आया है, उसे ध्यान से देखें. उसमें या तो गलत स्पेलिंग होगी या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से मिलता-जुलता कोई दूसरा नाम होगा.


फिशिंग मेल मिलने पर क्या करें:-
ऐसे किसी मेल के साथ अचैटमेंट को न खोलें.
मेल में दिए गए किसी लिंक को क्लिक न करें.
अगर आप धोखे से किसी लिंक को क्लिक कर दें तो उसमें कहीं भी अपने बैंक एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की निजी जानकारी इंटर कभी न करें.

No comments:

Post a Comment

Pages