कमलनाथ ने बेटे को सौंपी छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह से कठिन सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 03, 2019

कमलनाथ ने बेटे को सौंपी छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह से कठिन सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा

कमलनाथ ने बेटे को सौंपी छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह से कठिन सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा

kamal nath asked chhindwara to hand over son to digvijay singh to fight for tough seat
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ यूं तो चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे थे मगर वह अनूठे अंदाज में थिरकते नजर आए दरअसल पांढुर्ना में नकुल नाथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां उनके स्वागत में आदिवासी लोकगीत पर लोक नृत्य चल रहा था| जिसके बाद नकुलनाथ खुद को रोक नहीं पाए और ढोलक लेकर लोगों के साथ थिरकने लगे छिंदवाड़ा से नकुलनाथ के टिकट पर बस औपचारिक मुहर लगना बाकी है| वैसे इस सीट से बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है| गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में अपने राजनीतिक करियर के 40 साल बिताने वाले कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले बटकाखापा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पिछले 40 सालों से आप लोगों ने जो साथ और विश्वास दिया है| 
मैं अब उसका बोझ नकुल को देने जा रहा हूं बता दें कि कमलनाथ इस सीट से पिछले 9 बार से लोकसभा सासंद रहे हैं| 
उनके इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे| मुख्यमंत्री ने आगे कहा अब इनसे नकुलनाथ अपना काम कराइएगा मैं तो पीछे रहूंगा ही मगर इनको भी आपको सिखाना है| इनको भी मौका देना है| ताकि हम विकास का नया इतिहास बनाएं राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री बने कमलनाथ अब खुद छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं| क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद छह माह की अवधि के भीतर विधायक निर्वाचित होना आवश्यक है| राज्य में कांग्रेस की सुरक्षित सीटों में से एक छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र भी है| लिहाजा कमलनाथ यहां से अपने पुत्र नकुलनाथ को चुनाव लड़ाने वाले हैं| यह संदेश वह खुले मंच से दे चुके हैं| कमलनाथ के बाद उनके बेटे नकुलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि आपके द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी निभाउंगा|

No comments:

Post a Comment

Pages