जानिए कब्ज को दूर करने के लिए घरेलू उपाय - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 04, 2019

जानिए कब्ज को दूर करने के लिए घरेलू उपाय

जानिए कब्ज को दूर करने के लिए घरेलू उपाय

know home remedies to remove constipation

डॉक्टर वसंत लाद की किताब दी कम्पलीट बुक ऑफ आयुर्वेदिक होम रेमिडीज में बताए गए कुछ उपाय यहां पेश हैं-
1. त्रिफला को भी आप कब्ज दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं| त्रिफला खाकर आप कब्ज को दूर भगा सकते हैं त्रिफला एक हर्ब है त्रिफला शब्द का मतलब है तीन फल त्रिफला तीन फलों हरड बेहड और आंवला से मिलकर बनता है कब्ज से राहत के लिए त्रिफला का इस्तेमाल करना बेहद आसान है| इसके लिए आपको एक चम्मच त्रिफला को एक कप गर्म पानी में 10 मिनट तक छोड़ना होगा इसके बाद इसे पी लें यह रात को करें|
2. कब्ज से बचने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप वेटा पैसिफाइंग डाइट लें ठंडे खाने और पेय से दूर रहें गर्म खाना खाएं हल्का गर्म पानी पीएं और खूब पकी सब्जियां खाएं
3. ऐसे कई फल हैं जो जल्दी पच जाते हैं तो ऐसे फल खाएं जिन्हें पचाना आसान हो इस बात का भी ध्यान रखें के दिन के दो भोजनकालों के बीच आप फल खाएं आप केले खा सकते हैं इस बात का ध्यान रखें कि आप पका हुआ केला खाएं क्योंकि यह कब्ज को दूर करने में फायदेमंद होता है कच्चा केला कब्ज को बढ़ा सकता है|
4. सेब खाएं सेब आपको कब्ज से राहत दिला सकता है सेब को छीलकर चबा-चबा कर खाएं
5. सोने से पहले गर्म दूध में एक चम्मच घी डालकर पीएं यह कब्ज के लिए अच्छा नुस्खा माना जाता है|
6. अपने खाने में फाइबर को शामिल करें ओट ब्रेन वीट ब्रेन ताजला फल और सब्जियां आहार में शामिल करें यह आपके मल को हल्का करेगा|
7. रात के समय बिस्तर पर जाने से पहले एक कप पानी में चम्मच अलसी (flaxseed) के बीच उबाल लें इसे गर्म-गर्म पी लें
8. रोने से पहले एक कप अदरक की चाय बनाएं और उसमें दो चम्मच कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल डाल कर पी लें कैस्टर ऑयल हल्का लेक्सेटिव होता है जो कब्ज में मददगार है|












No comments:

Post a Comment

Pages