जानिए लोकसभा चुनाव में यूपी की टॉप-10 जाट सीटों पर है किसका राज - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 04, 2019

जानिए लोकसभा चुनाव में यूपी की टॉप-10 जाट सीटों पर है किसका राज

जानिए लोकसभा चुनाव में यूपी की टॉप-10 जाट सीटों पर है किसका राज.

(know what is the top 10 jat seats in up in the lok sabha elections)
यूपी में जाटों की आबादी 6 से 8% बताई जाती है, जबकि पश्चिमी यूपी में वो 17% से ज्यादा हैं. ऐसी 18 लोकसभा सीटें हैं सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, अलीगढ़, नगीना, फतेहपुर सीकरी, और फिरोजाबाद जहां जाट वोट बैंक चुनावी नतीजों पर सीधा प्रभाव डालता है.
विधानसभा की बात करें तो 120 सीटें ऐसी हैं जहां जाट वोटबैंक असर रखता है. फिलहाल 14 जाट विधायक हैं. लोकसभा सीटों की बात करें तो मथुरा में 40%, बागपत में 30%, सहारनपुर में 20% जाट आबादी है. यूपी में मुस्लिम जनसंख्या 19.5% है जबकि 13 सीटें लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम आबादी 30% से भी ज्यादा है. 15% को आधार बनाएं, तो यूपी की 32 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम आबादी प्रभावी वोट बैंक है. इनमें से ज्यादातर सीटें पश्चिमी यूपी की हैं जहां जाट वोट बैंक भी प्रमुखता से मौजूद रहा है. इस इलाके के प्रमुख वोट बैंक में दलित, मुसलमान के बाद तीसरा जाट ही है. जाट-मुस्लिम और यादव-मुस्लिम समीकरण से लड़ने के लिए ही मायावती ने सवर्ण-दलित फ़ॉर्मूला बनाया था, जो कुछ मौकों पर सफल भी रहा. बीजेपी यहां से 5 बार चुनाव जीती है. जयंत चौधरी भी बीजेपी के साथ गठबंधन में ही जीते थे.

No comments:

Post a Comment

Pages