मौलाना जमील मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 02, 2019

मौलाना जमील मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

मौलाना जमील मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ.

(maulana jamil mayawati's leadership party left tham)
जमील ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी इसलिए छोड़ दी है क्योंकि उन्हें लगता है कि आगामी चुनाव में केवल कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है. 
विधायक मौलाना जमील लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. विधायक दिल्ली में सोमवार को एआईसीसी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. 
जमील 2012 में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे.
बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की पांच सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी राज्य की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों के लिए भी नाम जल्द जारी करेगी.
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने कहा, ‘पांच सीटों के लिए नाम घोषित कर दिए हैं. राज्य की सभी सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं और बाकी नाम भी जल्द घोषित होंगे.
दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह सीटें जीतीं. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार खासकर पूर्वी राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों पर उसका अच्छा खासा जनाधार है.

No comments:

Post a Comment

Pages