आचार संहिता​ तोड़ने के खिलाफ मायावती 48 घंटे के लिए बैन - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 16, 2019

आचार संहिता​ तोड़ने के खिलाफ मायावती 48 घंटे के लिए बैन

आचार संहिता​ तोड़ने के खिलाफ मायावती 48 घंटे के लिए बैन

(mayawati bans for 48 hours against breaking code of conduct)
मायावती को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट में मायावती की अर्जी और सुनवाई से इनकार कर दिया है. मायावती को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता​ तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायगी. 

मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से आज अपनी रैली की इजाजत मांगी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है.
इसके इनकार के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के हेट स्पीच मामले में कार्रवाई पर संतोष जताया है. कोर्ट ने कहा है कि फिलहाल कोई नए आदेश देने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग के सीएम योगी आदित्यनाथ, मायावती, आजम खां, और मेनका गांधी के प्रचार पर बैन लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लगता है कि चुनाव आयोग हमारे आदेश के बाद जाग गया है और उसने कई नेताओं को चुनाव प्रचार से कुछ घंटों के लिए बैन लगाया है. विवादित बयान के मामले में चुनाव आयोग की ओर से 48 घंटे की रोक लगाए जाने पर मायावती ने नाराजगी जताई थीऔर कहा वह भारत के लोगों के मूलभूत अधिकार का हनन है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला भारत के लोकतंत्र में काला दिवस के रूप में जाना जाएगा. भारत की जनता भी चुनाव आयोग के इस 48 घंटे का बैन फैसले से खुश नहीं है.

No comments:

Post a Comment

Pages