1 करोड़ नए रोजगार के अवसर देगा एमएसएमई सेक्‍टर - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 10, 2019

1 करोड़ नए रोजगार के अवसर देगा एमएसएमई सेक्‍टर

1 करोड़ नए रोजगार के अवसर देगा एमएसएमई सेक्‍टर

msme sector will give opportunity to 10 million new jobs
देश के सूक्ष्म लघु एवं मझोले उपक्रम एमएसएमई क्षेत्र में अगले चार से पांच साल में 1 करोड़ नए रोजगार के अवसर सृजित करने की क्षमता है| यह दावा नोमूरा रिसर्च इंस्टिट्यूट एनआरआई कंसल्टिंग एंड साल्यूशंस की रिपोर्ट में किया गया है| रिपोर्ट के मुताबिक देश में विभिन्न कारोबार में एमएसएमई का विस्तार हुआ है ऐसे में इस बात की उम्‍मीद की जा सकती है कि आने वाले कुछ सालों में यह सेक्‍टर रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा|
नोमूरा की रिपोर्ट में कहा गया है सरकार की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में 3.6 करोड़ यानी 70 फीसदी रोजगार का योगदान एमएसएमई क्षेत्र का रहा है|
यह भी कहा गया है कि इन क्षेत्रों में एमएसएमई को और विकसित करने से रोजगार के अतिरिक्त अवसर पैदा हो सकते हैं| रिपोर्ट के मुताबिक आयात होने वाली कुछ वस्तुओं का देश में ही उत्पादन करने के लिये उपक्रमों के विकास पर ध्यान देना होगा| नोमूरा ने सलाह दी है कि देश के मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर को दोहरी जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाना होगा कृषि क्षेत्र से आने वाले श्रमिकों को तो संभालना ही होगा इसके साथ ही श्रम बल में शामिल होने वाले नये बल की जिम्मेदारी भी इसी क्षेत्र पर होगी|

No comments:

Post a Comment

Pages