लोकसभा चुनाव में अभिनेता से नेता बने परेश रावल - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 04, 2019

लोकसभा चुनाव में अभिनेता से नेता बने परेश रावल

लोकसभा चुनाव में अभिनेता से नेता बने परेश रावल

paresh rawal becomes leader from lok sabha polls
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अभिनेता से नेता बने परेश रावल की संसदीय सीट अहमदाबाद पूर्व के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया इस बार लोकसभा चुनाव में इस सीट से हसमुख एस पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है| पटेल 2012 में विधायक चुने गए थे और इसके बाद साल 2017 में फिर विधानसभा चुनाव जीते थे| बता दें अहमदाबाद पूर्व से मौजूद सांसद परेश रावल ने खुद चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा प्रकट की थी 
परेश रावल ने पहले ही कहा था कि फिल्मों मे व्यस्त होने की वजह से वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते भाजपा ने उनकी बात भी मान ली| 
परेश रावल ने कहा था की मैंने पार्टी को चार पांच महीने ही बता दिया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता लेकिन आखिरी फैसला पार्टी का ही होगा| एचएस पटेल गुरुवार को पर्चा दाखिल करेंगे इस दौरान परेश रावल उनके साथ ही रहेंगे परेश रावल ने ट्वीट किया है'अहमदाबाद पूर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार एचएस पटेल को बधाई देने और समर्थन के लिए चेन्नई से मेरे संसदीय क्षेत्र जा रहा हूं मुझे पूरा भरोसा है कि वह भारी अंतर मतों से चुनाव जीतेंगे








No comments:

Post a Comment

Pages