इंटरनेट पर वायरल हो रही है इस कछुए की तस्वीर - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 16, 2019

इंटरनेट पर वायरल हो रही है इस कछुए की तस्वीर

इंटरनेट पर वायरल हो रही है इस कछुए की तस्वीर

The picture of this turtle is getting viral on the Internet

एक समुद्री कछुए ने मंगलवार को मालद्वीप के नोनू एटोल द्वीप के माफारू एयरपोर्ट के रनवे पर अंडे देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया. एक वेबसाइट ने अपने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अंडे देने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश में कछुआ रनवे पर पहुंचा था|

वेबसाइट ने बताया कि विपरीत परिस्थितियो के बावजूद अंडे देने वाली कछुआ का स्वास्थ्य अच्छा और स्थानीय लोगों ने उसे समुद्र में वापस छोड़ दिया. वेबसाइट के अनुसार सूत्रों ने दावा किया कि कछुआ अंडे देने के लिए पहली बार द्वीप पर आया था. हालांकि कछुओं के अंडे देने के स्थल के तौर पर माफारू का लंबा इतिहास रहा है|
बता दें कि वैज्ञानिक यह सिद्ध कर चुके हैं कि समुद्री कछुए अंडे देने के लिए हमेशा उसी स्थान पर लौटते हैं जहां वे पैदा हुए होते हैं. माफारू आइलैंड काउंसिल के एक सूत्र ने दावा किया, "रनवे के निर्माण के बावजूद, अंडे देने के उद्देश्य से द्वीप पर आने वाले कछुओं की संख्या कम नहीं हुई है."
इस घटना के बाद फिर एक बार आधुकनिकता की वजह से प्राकृतिक आवासों को हो रहे नुकसान को लेकर बहस छिड़ती दिख रही है. सवाल पूछा जा रहा है कि आर्थिक विकास के लिए जैव विविधता का कितना बलिदान किया जाना चाहिए. पर्यावरण के लिए कार्य करने वाले कई लोगों ने प्रकृति को संरक्षित करने पर चिंता व्यक्त की है. विशेषज्ञों का मानना है कि हमें अधिक से अधिक स्थाई विकास मॉडल के बारे मे सोचना चाहिए|

No comments:

Post a Comment

Pages