पीएम मोदी को जवाब देने गया पहुचे राहुल गांधी.
(rahul gandhi arrived to answer modi)दो अप्रैल को पीएम मोदी ने गया और जमुई में एनडीए के सहयोगी दलों के लिए चुनावी को संबोधित किया तो आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के साथियों के चुनाव प्रचार के लिए गया पहुंच रहे हैं. वह दोपहर बाद गया के गांधी मैदान पहुंचेंगे और उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल होंगे. राहुल के साथ मंच पर तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे. गया से हम के जीतनराम मांझी और औरंगाबाद से हम के ही उपेंद्र प्रसाद महागठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं.
गया में पीएम मोदी ने महागठबंधन को जिस तरह से महामिलावट कहा था, राहुल गांधी इस बात का जवाब दे सकते हैं.गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पूरी साफ्टी का ध्यान रखा गया है. कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में दर्जनों प्रचार गाड़ियों के साथ कांग्रेस, राजद, हम, सीपीआइ माले के कार्यकर्ता प्रचार के लिए जिले भर में घूम रहे हैं.
No comments:
Post a Comment