वायनाड से राहुल गांधी को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 03, 2019

वायनाड से राहुल गांधी को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया

वायनाड से राहुल गांधी को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया

rahul gandhi as congress candidate from wayanad
लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी की उम्मीदवारी के बाद केरल की वायनाड लोकसभा सीट चर्चा में है| अमेठी के साथ-साथ वायनाड लोकसभा सीटे से भी राहुल गांधी की उम्मीदवारी के बाद सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि आखिर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है| मगर अब बीजेपी ने घोषणा कर दी है कि केरल में भगवा पार्टी की सहयोगी भारत धर्म जनसेना के तुषार वेल्लाप्पली वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राजग के उम्मीदवार होंगे| सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि वायनाड से भारत धर्म जनसेना के तुषार वेल्लाप्पली राजग उम्मीदवार होंगे| 50 साल के तुषार वेल्लापल्ली के पास पीएम मोदी के बयान पर एक रोचक रुख है| 
एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि केरल में एक बहुत ही अलग मानसिकता है| केरल में सांप्रदायिक वोट काम नहीं करेंगे| सभी लोग सद्भाव में रहते हैं| 
मुझे सभी हिंदुओं ईसाई मुसलमानों से वोट मिलेंगे बीडीजेएस भारत धर्म सेना पिछड़े समूहों के लिए काम करता है और वायनाड उनमें से एक है| बता दें कि वायनाड केरल के सबसे पिछड़े जिलों में से एक है बताया जा रहा है कि तुषार वेल्लापल्ली एनडीए की पहली पसंद नहीं थे| वायनाड से राहुल गांधी को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किए जाने के घंटों बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर उसी निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए के उम्मीदवार में बदलाव की घोषणा की अमित शाह ने ट्वीट किया मैं गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि वायनाड से भारत धर्म जनसेना के श्री तुषार वेल्लाप्पली राजग उम्मीदवार होंगे| जोश से लबरेज एक युवा नेता वह विकास और सामाजिक न्याय की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं|उनके साथ राजग केरल के राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगा| तुषार वेल्लाप्पली राज्य में अच्छी खासी आबादी वाले एझावा पिछड़ा समुदाय के कल्याण के लिए कार्य करने वाले प्रभावशाली संगठन श्री नारायण धर्म परिपालन योगम के महासचिव वेल्लाप्पली नतेशन के पुत्र हैं| गौरतलब है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वायनाड में हिंदुओं की आबादी करीब 50 फीसदी जबकि मुस्लिमों और ईसाइयों की आबादी क्रमश करीब 28 फीसदी और 21 फीसदी है|








No comments:

Post a Comment

Pages