रिलांयस रिटेल एक नया प्लान तैयार, गांव के किराना दुकानदारों तक पहुंचेगा हर सामान - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 13, 2019

रिलांयस रिटेल एक नया प्लान तैयार, गांव के किराना दुकानदारों तक पहुंचेगा हर सामान

रिलांयस रिटेल एक नया प्लान तैयार, गांव के किराना दुकानदारों तक पहुंचेगा हर सामान.

(reliance retail will have a new plan, every grocery store will reach the villagers of the village)

मुकेश अंबानी की रिलांयस रिटेल एक नया प्लान तैयार कर रही है। जिसके तहत अब गांव के किराना दुकानदारों तक कंपनी का हर सामान पहुंच सकेगा। दरअसल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल चीन की कंपनी अलीबाबा के तर्ज पर डिजिटल होलसेल मार्केट की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने बेंगलुरु से इसका ट्रायल भी शुरु कर दिया है।

ये प्रोडक्ट होंगे रिलांयस रिटेल में शामिल:-
कंपनी के इस नये प्लान में टीवी, फ्रिज, स्मार्टफोन, कपड़ें समेत हर जरुरी सामान एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस योजना के तहत कंपनी उन एक करोड़ किराना स्टोर को टारगेट करना चाहती है|
इस योजना के तहत रिलांयस रिटेल आर्गेनाइज्ड होलसेल मार्केट पर कब्जा करना चाहती है। आपको बता दें कि अभी फिलहाल ऑर्गनाइज्ड होलसेलर्स द्वारा बेचे जाने वाले FMCG प्रॉडक्ट कुल बिक्री का केवल 3-4 प्रतिशत हैं।  रिलायंस रिटेलर बड़े डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ छोटे किराना दुकानदारों को जोड़कर गांव तक के ग्राहकों तक सामान पहुंचना चाहती है।

No comments:

Post a Comment

Pages