सुप्रीम कोर्ट ने तय किया, हर विधानसभा क्षेत्र में एक की बजाए 5 EVM VVPAT का होगा मिलान - Find Any Thing

RECENT

Monday, April 08, 2019

सुप्रीम कोर्ट ने तय किया, हर विधानसभा क्षेत्र में एक की बजाए 5 EVM VVPAT का होगा मिलान

सुप्रीम कोर्ट ने तय किया, हर विधानसभा क्षेत्र में एक की बजाए 5 EVM VVPAT का होगा मिलान.

(the supreme court has decided, in every assembly area, the evm of vvpat will be of 5 v)
सुप्रीम कोर्ट ने EVM- VVPAT का औचक मिलान करने संबंधी विपक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक की बजाए 5 EVM- VVPAT का औचक मिलान होगा. 

सुप्रीम कोर्ट ने आगामी आम चुनावों में हर निर्वाचन क्षेत्र से EVM- VVPAT के औचक मिलान के लिए EVM की संख्या बढ़ा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने यह संख्या 1 से बढ़ा कर पांच कर दी है.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने कहा, 'हर विधानसभा में EVM- VVPAT मिलान की संख्या इसलिए बढ़ाई गई है ताकि सटीकता बढ़े, चुनावी प्रक्रिया सही हो और न सिर्फ राजनीतिक दल बल्कि मतदाता भी संतुष्ट किया जा सके. वीवीपीएटी पर्चियों के ईवीएम मशीनों के साथ मिलान की मांग को लेकर विपक्ष के करीब 21 नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. विपक्ष की मांग है कि एक निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 50 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों की मिलान किया जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया की शुद्धता आए.

No comments:

Post a Comment

Pages