राजद नेता तेजस्वी यादव ने निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने का किया वादा - Find Any Thing

RECENT

Monday, April 08, 2019

राजद नेता तेजस्वी यादव ने निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने का किया वादा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने का किया वादा

rjd leader chakshi yadav promised to implement reservation in private sector
राजद नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रतिबद्धता पत्र जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में अगर उनकी सहभागिता होती है तो 2021 में जातिगत जनगणना कराई जाएगी उन्होंने कहा कि दलितों पिछड़ों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा| साथ ही प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्प लाइन जारी की जाएगी तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की न्याय योजना का समर्थन किया इसके अलावा 2021 में जातीय आधार पर जनगणना करवाने का ऐलान किया| घोषणा पत्र में निश्चित अवधि में खाली पड़े सरकारी पदों को भरने का वादा किया गया है और बिहार में पलायन रोकने के लिए दुरुस्त व्यवस्था करने करने का भी वादा किया गया है|
तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार में सहभागिता हुई तो हर थाली में खाना और हाथ में कलम होगी आरजेडी के घोषणा पत्र में सबसे अहम बात आरक्षण है| 
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि अगर केंद्र की सत्ता में भागीदारी बने तो लोगों को घर से बाहर यानी दूसरे प्रदेश में पैसे कमाने नहीं जाना पड़ेगा| प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. आरजेडी ने हर थाली में रोटी और हर हाथ में कलम देने का वादा किया है| साथ ही घोषणापत्र में निजी क्षेत्र में आरक्षण और ताड़ी से प्रतिबंध हटाने की बात तेजस्वी ने कहा कि 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को संवैधानिक संरक्षण देंगे ताकि सामाजिक न्याय विरोधी मानसिकता इसमें कोई बदलाव न कर सके निजी क्षेत्र में दलितों का आऱक्षण सुनिशिचत करेंगे सरकारी दफ्तरों में रिक्त पदों को भरने का काम करेंगे|

No comments:

Post a Comment

Pages