देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी बनी टाटा स्टील, JSW को भी पीछे छोडा - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 18, 2019

देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी बनी टाटा स्टील, JSW को भी पीछे छोडा

देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी बनी टाटा स्टील, JSW को भी पीछे छोडा.

(tata steel, jsw, becomes india's largest steel company)
JSW स्टील का प्रॉडक्शन 1.66 करोड़ टन रहा| सेल 70,000 करोड़ रुपये की बड़ी विस्तार योजना पर आगे बढ़ रही है। 
कंपनी का फाइनैंशल ईयर 2018-19 में प्रॉडक्शन 8.5 पर्सेंट बढ़कर 1.63 करोड़ टन हो गया है|
ICICI डायरेक्ट ने एक नोट में कहा, 'टाटा स्टील को अपने इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस से फायदा हुआ है। देश की अन्य स्टील कंपनियों की तुलना में टाटा स्टील का प्रति टन एबिट्डा अधिक रहा है| भूषण स्टील के एक्विजिशन के बाद टाटा स्टील के क्रूड स्टील प्रॉडक्शन में 46 पर्सेंट की ग्रोथ हुई है। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) के अनुसार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ने से 2019 और 2020 में भारत में स्टील की डिमांड 7 पर्सेंट से अधिक बढ़ सकती है। WSA ने अपनी रिपोर्ट में बताया, 'फिस्कल डेफिसिट का सरकार की ओर से किए जाने वाले निवेश पर कुछ असर पड़ सकता है। हालांकि, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर आगे बढ़ने से स्टील की डिमांड 2019 और 2020 में 7 पर्सेंट से अधिक बढ़ने की उम्मीद है| जो 2020 में 7 % से अधिक हो सकती है| लोकसभा चुनाव के बाद भारत की इकनॉमी की ग्रोथ में तेजी से वृधि हो सकती है|

No comments:

Post a Comment

Pages