वोटर्स को जागरूक करने के लिए कई बड़ी कंपनिया दे रही है कुछ खास ऑफर - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 18, 2019

वोटर्स को जागरूक करने के लिए कई बड़ी कंपनिया दे रही है कुछ खास ऑफर

वोटर्स को जागरूक करने के लिए कई बड़ी कंपनिया दे रही है कुछ खास ऑफर.

(many big companies are offering some special offers to make the voters aware)
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज देशभर के कई इलाकों में वोटिंग जारी है। बड़ी कंपनियों के लिए इस तरह के इवेंट्स अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अच्छे अवसर होते हैं। आम चुनावों की महत्ता ध्यान में रखते हुए इस बार कई बड़ी कंपनियां भी वोटर्स को जागरूक करने के लिए कई प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज पर छूट दे रही हैं। मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही को सबूत के तौर पर दिखने पर आपको बहुत सारेडिस्काउंट मिल सकते है|


हीरो मोटोकॉर्प दे रही टूवीलर की मुफ्त धुलाई का ऑफर:-
दुनिया की सबसे ब़ड़ी टू-वीलर निर्माता ने वोट देने वालों को फायदा देने का ऐलान किया है। कंपनी वोट देने वाले ग्राहकों को मुफ्त में टू-वीलर की धुलाई और 199 रुपये में सर्विस ऑफर कर रही है। आमतौर पर कंपनी इन सर्विसेज के लिए 500-600 रुपये वसूलती है|

मैक्डॉनल्ड्स पर 50 रुपये की छूट:-
अपने क्विक सर्विस रेस्तरां ब्रैंड मैक्डॉनल्ड्स के लिए पहचाने जाने वाली वेस्ट लाइफ डिवेलपमेंट भी मैक्स्पाई चिकन, कोक के साथ मैकस्पाई पनीर बर्गर पर 50 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, केरल, पुणे और मुंबई में दिया जा रहा है|

पेट्रोल-डीजल पर छूट:-
वोटिंग के दिन डिस्काउंट देने की शुरुआत ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने वोटरों को पेट्रोल-डीजल पर छूट देने की घोषणा के साथ की थी|

मिलेंगे 10 नंबर ज्यादा:-
लखनऊ के क्राईस्ट चर्च कॉलेज ने ऐलान किया कि वह ऐसे छात्रों को 10 नंबर ज्यादा देगा जो अपने मां-बाप को वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे। लखनऊ के ही व्यापार मंडल ने वोट डालने वाली महिलाओं को खरीदारी में विशेष डिस्काउंट देने का वादा किया है|

दिल्ली के वोटरों को ऑफर:-
खान मार्केट के व्यापारी भी मतदान के दिन वोटरों को 5 से 20% तक का डिस्काउंट देने पर विचार रहे हैं। साथ ही, दिल्ली के कनॉट प्लेस के कई रेस्तरां भी छूट देने का प्लान बना रहे हैं|

जेवर-गहनों पर भी छूट:-
असम के हैलाकांडी जिले में तो वोट करने वालों के लिए गहनों पर 15% छूट देने का ऐलान किया गया है|

No comments:

Post a Comment

Pages