तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी को बोले मुसलमान परिवार हमारे धर्म में दखल ना दें - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 03, 2019

तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी को बोले मुसलमान परिवार हमारे धर्म में दखल ना दें


तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी को बोले मुसलमान परिवार हमारे धर्म में दखल ना दें

the bjp, who spoke to the bjp on the issue of divorce, do not interfere in our religion
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन तलाक का मुद्दा रूढ़ीवादी मुसलमान परिवारों के पुरुष और महिलाओं को बांटता नजर आ रहा है|जहां कई इस प्रथा को अपराधिक श्रेणी में डालने के हक में हैं लेकिन पति के प्रति वफादारी के चलते वे भाजपा को मत देने से परहेज कर रही हैं| तीन तलाक को तलाक ए बिद्दत भी कहा जाता है| इसके तहत मुस्लिम पुरुष तीन बार तलाक बोलकर महिला को तुरंत तलाक दे सकता है| 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा जहां अधिकतर पुरुषों का मानना है कि सरकार को उनके धार्मिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए| 
मुजफ्फरनगर की रहने वाली एक गृहिणी कैसर जहां ने एक महिला की दुविधा को बयां किया जिसमें वह आत्म विश्वास और परंपरा जो अपने पति की बात मानने के लिए कहती है| क्योंकि उनके पति नहीं चाहते की वह जीते कैसर ने कहा मैं वहीं वोट दूंगी जहां मेरे पति कहेंगे वह नहीं चाहते की भाजपा जीते इसलिए मैं उसे वोट नहीं दूंगी कैसर को वहां से ले जाने के लिए आए उनके पति असलम ने कहा हमारे धर्म में दखल ना दें राजनीति को इससे बाहर रखें

No comments:

Post a Comment

Pages