कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत का खुलाशा - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 23, 2019

कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत का खुलाशा

कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत का खुलाशा

the death of rohit shekhar, son of congress leader narayan dutt tiwari, reveals
कांग्रेस के दिग्गज नेता और चार बार यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के कत्ल के तार सीधे घर से जुड़ रहे हैं मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक अब तक की तफ्तीश यही इशारा कर रही है कि कातिल घर का ही है हालांकि पुलिस अब तक कई किश्तों में घंटों रोहित की पत्नी अपूर्वा, रोहित के भाई सिद्धार्थ और घर के नौकर और ड्राइवर से पूछताछ कर चुकी है मगर कातिल का नाम उजागर करने से पहले वो कत्ल की सारी कड़ियों को जोड़ लेना चाहती है| उम्मीद की जानी चाहिए कि कातिल का चेहरा जल्दी ही सामने होगा एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के घर के अंदर कुल छह लोग ना बाहर से कोई अंदर आया ना घर से कोई बाहर गया फिर भी छह में से एक का क़त्ल हो जाता है|
घर के अंदर और बाहर कुल सात सीसीटीवी कैमरे है एक कैमरा घर के अंदर और बाहर की सारी तस्वीरें दिखा रहा है|
मगर सात में से दो कैमरे खराब हैं|और ये वो दो कैमरे थे जो रोहित शेखर के बेडरूम के दरवाजे तक झांकते थे लेकिन कमाल देखिए कि वही दो कैमरे खराब मिले जो ये बता सकते थे कि वारदात वाली रात रोहित के बेडरूम में कौन गया और कौन नहीं मौत से कुछ घंटे पहले रोहित की पत्नी अपूर्वा ने रोहित की मां से कहा कि रोहित सो रहा है जबकि उसी वक्त रोहित कमरे से बाहर आता है और मां के साथ खाना खाता है|
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की मौत 15-16 अप्रैल की रात एक से डेढ़ बजे के दरम्यान हुई अगर रोहित की मौत दो बजे से पहले हो चुकी थी|
तो फिर 16 अप्रैल की रात दो से 4 बजे के बीच रोहित के मोबाइल से फोन करने की कोशिश किसने क्योंकि कॉल डिटेल के मुताबिक रोहित के मोबाइल से कॉल करने की कोशिश की गई थी हालांकि कॉल लगी नही कि रोहित के कत्ल के वक्त उज्जवला वहां नहीं थीं वो कुछ घंटे पहले ही उस घर से निकल कर तिलक लेन के लिए अपने दूसरे घर में जा चुकी थीं मगर साज़िश के तार उन तक जाते हैं या नहीं ये अभी साफ नही हैं| घर में उस रात ड्राइवर समेत चार नौकर भी थे अब चूंकि बाहर से कोई घर के अंदर नहीं आया तो इन चारों की भूमिका भी शक से परे नहीं है| सीधे नहीं तो कत्ल में इनकी मदद की भूमिका से भी इंकार नहीं किया जा सकता लिहाज़ा नौकरों को भी अभी क्लीन चिट नहीं मिली है| सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है लेकिन मौत की गुत्थी सुलझना अभी बाकी है|

No comments:

Post a Comment

Pages