आग से जलाने के बाद भी काम करता है ये जबरजस्त स्मार्टफोन.
(this superb smartphone works even after burning with fire)भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस फोन को लेकर यूट्यूब पर कई वीडियो मिलेंगे जिसमें इसका ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया गया है.
ऐसा ही ेक यूट्यूब वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें फोन में आग लगाया गया है और यह चेक किया जा रहा है कि फोन आग लगाने के बाद काम करेगा या नहीं. I M Guri नाम से एक चैनल पर यह वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे Youtuber ने Galaxy M20 को आग से जला दिया है फिर भी स्मार्टफोन को कुछ नहीं हुआ है, पहले के जैसा ही काम कर रहा था.
इस स्मार्टफोन के फीचर की की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा पांच मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
No comments:
Post a Comment