500 कंपनियों में से टॉप 75 कंपनियां शेयरधारकों को देंगी डिविडेंड - Find Any Thing

RECENT

Friday, April 12, 2019

500 कंपनियों में से टॉप 75 कंपनियां शेयरधारकों को देंगी डिविडेंड

500 कंपनियों में से टॉप 75 कंपनियां शेयरधारकों को देंगी डिविडेंड 

top 75 companies to give dividend to shareholders of 500 companies
शेयर बाजार की शीर्ष कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों की इस साल चांदी होगी एक रिपोर्ट के अनुसार बीएसई की शीर्ष 500 कंपनियों में से 75 कंपनियां शेयरधारकों को डिविडेंड (लाभांश) या बायबैक (पुनर्खरीद) के जरिये 1.10 लाख करोड़ रुपये का फायदा दे सकती हैं| परामर्श देने वाली कंपनी इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया ने इन 500 कंपनियों के पिछले वित्त वर्ष के परिणाम का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला है| कंपनी ने पिछले साल की रिपोर्ट में 92 कंपनियों की पहचान की थी जो 34 हजार करोड़ रुपये लाभांश दे सकती थीं| 
लाभांश किसी कंपनी के लाभ में भागीदारों का अंश होता है जो कंपनी मुनाफा कमाने पर अपने शेयरधारकों को देती है| किसी ज्वाइंट स्टॉक कंपनी में लाभांश, शेयरों के निश्चित मूल्य के आधार पर मिलता है|
इस मामले में शेयरधारक उसके शेयर के अनुपात में डिविडेंड ग्रहण करता है| डिविडेंड कितना देना है इसका निर्धारण कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स करता है| हालांकि शेयरधारक भी अपने वोटिंग राइट्स के मुताबिक इस पर मुहर लगाते हैं| लाभांश नकदी, शेयर या अन्य किसी प्रॉपर्टी के रूप में दिए जा सकते हैं| लेकिन ज्यादातर कंपनियां नकदी के रूप में ही लाभांश देना पसंद करते हैं| कंपनियों के अलावा म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड भी लाभांश वितरित करते हैं पिछले साल के बजट में म्यूचुअल फंड से होने वाले लाभांश पर 10 फीसदी का टैक्स भी लगा दिया गया है| कंपनी इस तरह से खुले बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या को घटाती हैऔर प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ जाती है|

No comments:

Post a Comment

Pages