वीडियोकॉन कंपनी पर है 90 हजार करोड़ रुपये का बकाया, जल्द कर सकते है दिवालिया घोषित - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 07, 2019

वीडियोकॉन कंपनी पर है 90 हजार करोड़ रुपये का बकाया, जल्द कर सकते है दिवालिया घोषित

वीडियोकॉन कंपनी पर है 90 हजार करोड़ रुपये का बकाया, जल्द कर सकते है दिवालिया घोषित.

(videocon company owes rs 90,000 crore dues, can soon be declared bankrupt)
वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने कहा है कि उनकी कंपनी पर 90 हजार करोड़ रुपये का बकाया है। पिछले साल कर्ज लौटाने में डिफॉल्ट के बाद एसबीआई ने एनसीएलटी में याचिका दी थी। दिवालिया कानून के नियमों के मुताबिक कंपनी के बोर्ड को निलंबित कर दिया गया है।

54 बैंकों की बैलेंस शीट पर असर:-
समूह की इस घोषणा के बाद से 54 बैंकों की बैलेंस शीट पर असर पड़ सकता है। समूह की दो कंपनियां वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड कर्ज के बोझ तले दबी हैं।
54 कर्जदाताओं में से 34 बैंक:-
वीआईएल पर 59,451.87 करोड़ रुपये और वीटीएल पर 26,673.81 करोड़ रुपये का कर्ज है। वीआईएल के 54 कर्जदाताओं में से 34 बैंक हैं। इन बैंकों में से वीआईएल पर सबसे ज्यादा बकाया एसबीआई का है। एसबीआई का करीब 11,175.25 करोड़ रुपये बकाया है। वीटीएल पर एसबीआई का करीब 4,605.15 करोड़ रुपये बकाया है। बैंक के कर्ज के अलावा 731 सप्लायर्स (ऑपरेशनल क्रेडिटर्स) की राशि भी इन कंपनियों पर बकाया है। सप्लायर्स के करीब 3,111 करोड़ 79 लाख 71 हजार 29 रुपये वीआईएल पर बकाया हैं। वहीं वीटीएल पर सप्लायर्स के करीब 1266 करोड़ 99 लाख 78 हजार 507 रुपये बाकी हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages