हवाई ईंधन के बकाया बिलों का भुगतान न होने की वजह से इंडियन ऑयल ने लगायी सप्लाई पर रोक - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 07, 2019

हवाई ईंधन के बकाया बिलों का भुगतान न होने की वजह से इंडियन ऑयल ने लगायी सप्लाई पर रोक

हवाई ईंधन के बकाया बिलों का भुगतान न होने की वजह से इंडियन ऑयल ने लगायी सप्लाई पर रोक.

(indian oil stops holding supply due to non-payment of outstanding air bills)
वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज को शुक्रवार को तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी ने हवाई ईंधन के बकाया बिलों का भुगतान न होने की वजह से सप्लाई को रोक दिया है।
इंडियन ऑयल ने भुगतान नहीं करने पर जेट एयरवेज की तेल आपूर्ति रोक दी है। कंपनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे से विमानन कंपनी को तेल की आपूर्ति रोक दी गई है। इस कदम से परिचालन में चल रहे कंपनी के करीब 26 विमानों पर असर पड़ेगा और जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो इनकी उड़ानो को रोका जा सकता है|

15 विमानों का पंजीकरण होगा रद्द:-
जेट एयरवेज को किराये पर विमान देने वाली लीजकर्ता कंपनी एवलॉन ने नागरिक विमानन महानिदेशालय  को पत्र लिखकर अगले 10 दिनों में उसके 15 विमानों का पंजीकरण रद्द करने की मांग की है।

जेट की बोली के लिए खुला टेंडर:-
कंपनी को खरीदने के लिए एसबीआई सहित अन्य बैंकों के कंशोर्सियम ने बोली दाताओं के लिए तीन दिन के लिए एक टेंडर को खोला है। बैंकों को उम्मीद है कि इन तीन दिनों में जेट को खरीदार मिल जाएगा। अगर खरीदार नहीं मिला तो फिर जेट एयरवेज का हाल भी किंगफिशर जैसा होने की उम्मीद है। वैसे तीन दिन मे कोई ना कोई खरीदार मिल जयगा|

No comments:

Post a Comment

Pages