लक्सर में एक किसान ने सल्फास खाकर कर ली आत्महत्या जानिए क्यों - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 11, 2019

लक्सर में एक किसान ने सल्फास खाकर कर ली आत्महत्या जानिए क्यों

लक्सर में एक किसान ने सल्फास खाकर कर ली आत्महत्या जानिए क्यों

why a farmer succumbed to sulfus in luxor

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार के लक्सर में किसान ईश्वरचंद शर्मा ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली थी किसान ने सुसाइड नोट में यह आरोप लगाया है कि लोन एजेंट अजित सिंह राठी ने उसे बैंक से लोन दिलवाने का दावा किया था| लोन दिलवाने के पहले एजेंट ने बैंक गारंटी के तौर पर किसान से ब्लैंक चेक ले लिया था| जैसे ही किसान के नाम पर लोन मिला वैसे ही एजेंट ने चेक से सारी रकम निकाल ली जब यह बात किसान को पता लगी तो उसने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली|
किसान ने एक सुसाइड नोट भी अपने साथ छोड़ा है| इसमें लिखा गया है कि पांच साल में भाजपा सरकार ने किसान को खत्म व नष्ट कर दिया है| इसे वोट मत देना वरना ये आपको चाय ही बिकवा देगी|
पांच साल में हर काम बंद हो गया भाजपा सरकार ने किसान को खत्म किया है| आज भाजपा से किसान दुखी हैं| इसके अलावा किसान ने अपने सुसाइड नोट में बैंक एजेंट अजित सिंह का नाम भी लिखा है किसान ईश्वरचंद ने आरोप लगाया है कि कृषि कार्ड से 2012, 2013 और 2014 में एजेंट ने फर्जी तरीके से उसके नाम पर कई बैंकों से लाखों रुपये कर्ज लियाउन्हें इस कर्ज से एक पैसा भी नहीं मिला बल्कि उनके बेटे पर गलत आरोप लगाए गए फिलहाल पुलिस ने ईश्वरचंद के बेटे की शिकायत पर एजेंट अजित सिंह के ख़िलाफ़ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है

No comments:

Post a Comment

Pages