EVM मशीन ख़राब होने के कारण CM चंद्रबाबू नायडू ने की दोबारा चुनाव की मांग - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 11, 2019

EVM मशीन ख़राब होने के कारण CM चंद्रबाबू नायडू ने की दोबारा चुनाव की मांग

EVM मशीन ख़राब होने के कारण CM चंद्रबाबू नायडू ने की दोबारा चुनाव की मांग.

(cm chandrababu naidu demands re-election due to evm machine failure)
20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों (ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम) की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. वोटिंग के दौरान आंध्र प्रदेश में करीब 100 ईवीएम में खराबी आ गई. इससे घंटों से मतदान ठप है. ऐसे में आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है.
पहले चरण में बिहार की 4 सीटों- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई, पश्चिम उत्तर प्रदेश की 8 सीटों- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा. छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, ओडिशा की 4 सीट, असम की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. इसमें 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मई में हो जायगा. लोकतंत्र के इस महापर्व के पहले चरण में मोदी सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इसमें केंद्रीय मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी की किस्मत भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Pages