जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और अनंतनाग सीट पर नहीं पड़ा एक भी वोट - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, May 07, 2019

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और अनंतनाग सीट पर नहीं पड़ा एक भी वोट

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और अनंतनाग सीट पर नहीं पड़ा एक भी वोट.

(jammu and kashmir's ladakh and anantnag did not get any single vote)

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान सोमवार को खत्म हो गए. इस चरण में जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग हुई थी. आतंकवादियों की धमकी का असर देखने को मिला.सोमवार को अनंतनाग में सिर्फ 2.38 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड हुई. वहीं, पुलवामा के एक बूथ पर जीरो फीसदी मतदान दर्ज हुआ. यहां एक बूथ के पास ग्रेनेड अटैक के बाद एक भी वोटर्स वोट डालने नहीं पहुंचा.यहाँ पर 300 बूथों पर एक भी वोत्टर वोट डालने नहीं गाया.
अनंतनाग जम्मू-कश्मीर की बेहद संवेदनशील सीट है. यहां अकेले तीन चरणों में मतदान हुए. तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के तहत वोटिंग हुई. लेकिन लगातार मतदान प्रतिशत गिरता गया. 23 अप्रैल को हुई तीसरे चरण की वोटिंग में 12.86 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान में अनंतनाग में 8.72 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, सोमवार को संपन्न हुए पांचवें चरण के चुनाव में सिर्फ 2.38 फीसदी वोट डाले.

No comments:

Post a Comment

Pages