तेलंगाना सरकार ने ट्रैफिक चालानों पर की भारी छूट की घोषणा : जानिए आप कैसे उठा सकते है योजना का लाभ - Find Any Thing

RECENT

Thursday, December 28, 2023

तेलंगाना सरकार ने ट्रैफिक चालानों पर की भारी छूट की घोषणा : जानिए आप कैसे उठा सकते है योजना का लाभ

तेलंगाना सरकार ने लिया बड़ा फैसला:

यदि आपके वाहन का पुराना चालान कटा हुआ है, तो अब मौका है उसको भरने का क्योंकि तेलंगाना सरकार दे रही है पुराना चालन भरने पर 60-90% की छूट, जो केवल 20 दिसम्बर से 10 जनवरी तक के लिए बैध है। यदि आपका कोई पेंडिंग चालान रहा है, तो यही सबसे बहतर मौका है।

तेलंगाना सरकार ने ट्रैफिक चालानों पर की भारी छूट की घोषणा

स्कीम की विवरण:

स्कीम 26 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 10 जनवरी 2024 तक चलेगी।

लंगाना हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य में आगामी 30 दिसंबर को मेगा लोक अदालत का आयोजन होगा।

लोग ई-चालान वेबसाइट पर जाकर छूट के साथ अपना लंबित चालान भर सकते हैं।


चालान भरने का प्रक्रिया:

1. सबसे पहले तेलंगाना वाहन ई-चालान की वेबसाइट पर लॉग इन करें।

2. वेबसाइट के होमपेज पर चालान वाले बटन पर क्लिक करें।

3. अपने वाहन की डिटेल्स दर्ज करें।

4. डिस्काउंट के साथ सभी पेंडिंग चालान दिखाई देंगे।

5. पेंडिंग चालान को भरने के लिए पेमेंट पर क्लिक करें।

6. डिस्काउंट के बाद चालान भरने के लिए कहा जाएगा।

7. अब आप अपने पेंडिंग चालान को भर सकते हैं।

यह स्कीम 26 दिसंबर 2023 से लागू होगी, और इससे लाभ उठाने के लिए लोगों को 10 जनवरी 2024 तक इस पर आवेदन करना होगा।

No comments:

Post a Comment

Pages