पेटीएम ने बदला पैसे भेजने का नियम, 24 घंटे केवल 9 ट्रांजैक्शन ही कर पायेंगे - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 29, 2018

पेटीएम ने बदला पैसे भेजने का नियम, 24 घंटे केवल 9 ट्रांजैक्शन ही कर पायेंगे

अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे है, तो खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। क्योंकि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनीफाइड पेमेंट सर्विसेज से पैसे भेजने के नियमों का बदलाव किया है। 
एनपीसीआई ने इस मीडियम के जरिये रोजाना ट्रांजैक्शन की लिमिट कम कर दी है। एनपीसीआई ने इसंबंध में 22 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि अब यूपीएआई के जरिये पीयर टू पीयर सेगमेंट में 24 घंटों में सिर्फ 10 लेन-देन किए जा सकेंगे। इस नियम के तहत 24 घंटों की शुरुआत
तब मानी जाएगी, जब आप पहला ट्रांजैक्शन करेंगे। इस पहले लेन-देन के बाद अगले 24 घंटे के भीतर आप 9 और ट्रांजैक्शन ही कर पाएंगे। एनपीसीआई ने साफ किया है कि यह नया नियम सिर्फ उन लेन-देन के लिए है, जहां ट्रांजैक्शन एक यूनीक बैंक अकाउंट नंबर से हो रहा है। एनपीसीआई ने कहा है कि ये बदलाव 21 अक्टूबर से लागू हो चुका है। सभी बैंक इसके हिसाब से सारे बदलाव करें।

UPI क्या है
यूनीफाइड पेमेंट्स सर्विसेज एक इंस्टैंट पेमेंट सिस्टम है। इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने तैयार किया है। यूपीआई को आईएमपीएस की तर्ज पर तैयार किया गया है।क्या है पीयर 2 पीयर ट्रांजैक्शनपी2पी ट्रांजैक्शन यानी पर्सन टू पर्सन ट्रांजैक्शन होता है। इसका मतलब यह है कि जब एक शख्स की तरफ से दूसरे शख्स के बीच लेन-देन होता है,

No comments:

Post a Comment

Pages