बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी,हॉस्पिटल में एडमिट कराया - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 29, 2018

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी,हॉस्पिटल में एडमिट कराया


दिलीप कुमार  की तबीयत एकबार फिर बिगड़ गई है। दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी तबियत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की टीम इनके सेहत की निगरानी कर रही है। । 

उन्हें लंग्स में इन्फेक्शन हो गया है। जानकारी के मुताबिक 95 साल के दिलीप कुमार कई दिनों से कुछ खा नहीं पा रहे हैं।गौरतलब है कि पिछले महीने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था लेकिन स्वास्थ्य में कुछ सुधार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था|
दिलीप कुमार 95 वर्ष के हैं। पिछले कई दिनो से इस ट्रैजडी किंग की तबीयत खराब चल रही है, जिसके कारण उन्हें बार-बार अस्पताल में दाखिल करना पड़ा रहा है। अभी हाल ही में उन्हें निमोनिया होने के कारण उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था। इस बार लंग्स में इन्फेक्शन होने की वजह से आनन-फानन में उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करना गया है।
बीते 11 अक्टूबर को बॉलीवुड अभिनेत्री और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर पति को ‘कोहिनूर’ बताते हुए उनके साथ अपनी पसंदीदा पुरानी तस्वीर शेयर की थी। सायरा के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Pages