सुरक्षावलों के ऑपरेशन ऑल आउट से बौखलाए आतंकी अब जम्मू-कश्मीर के स्थानीय नागरिकों को निशना बन रहे हैं। इसकी कड़ी में आतंकियों ने कल CID के SI इम्तियाज मीर की गोलीमार कर हत्या कर दी।
आतंकवादियों ने हाल में प्रदेश में कई पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। इम्तियाज मीर को उनके गांव में नहीं जाने की चेतावनी दी गई थी, डर था कि आतंकवादी उनपर भी हमला कर सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक रविवार सुबह इम्तियाज मीर ने अपने घर जाने के लिए छुट्टी ली और अपना हुलिया बदल लिया। उन्होंने अपनी दाढ़ी काट ली और अपने पैतृक गांव जाने के लिए अपने व्यक्तिगत वाहन का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया।
No comments:
Post a Comment