विराट कोहली ने बीसीसीआई से की मांग, विदेशी दौरे पर पत्नियों को साथ ले जाने की इजाजत दी जाये - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 18, 2018

विराट कोहली ने बीसीसीआई से की मांग, विदेशी दौरे पर पत्नियों को साथ ले जाने की इजाजत दी जाये

BCCI की प्रशासकों की समिति ने उन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, उन्होंने कहा हैं, कि क्रिकेटर विदेशी दौरे के दौरान अपनी पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स को दौरा शुरू होने के 10 दिन बाद से अपने साथ रख सकेंगे।



इस पूरे मामले को लेकर COA 
की एक सदस्य ने कहा कि इस मामले को लेकर जितनी भी खबरें चलाई जा रही हैं वो सारी कि सारी खबरें निराधार हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से मांग की थी कि अब टीम इंडिया के पूरे विदेशी दौरे पर पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ ले जाने की इजाजत दी जाए। गौरतलब है कि कोहली ने यह गुजारिश नवंबर में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर की थी।

No comments:

Post a Comment

Pages