KBC 10: दो लाइफलाइफ का इस्तेमाल करके भी नहीं जीत पाए एक करोड़ की राशि - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 18, 2018

KBC 10: दो लाइफलाइफ का इस्तेमाल करके भी नहीं जीत पाए एक करोड़ की राशि

कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर पहुंचे गोवा के गजानन रासम. पेशे से रिटायर्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव है इन्होने केबीसी के माहौल को खुशनुमा बना दिया. 


मुश्किल सवालों का भी उन्होंने बिना लाइफलाइन का इस्तेमाल किए जवाब दिया. बीच-बीच में वो अमिताभ बच्चन के सा किस्से शेयर करते रहे और हॉट सीट पर हंसी गूंजती रही और बिग बी भी बहुत हंसे.
इस बीच 90 के दशक का सवाल आया तो गजानन ने उस दौरान के फैशन की भी बात की. उन्होंने बताया कि अमिताभ को देखकर उन्होंने चार बेलबॉटम पैंट सिलवा ली थीं. इस पर अमिताभ ने भी अपना एक अनुभव शेयर किया कि उस जमाने में जब वो बेलबॉटम पहना करते थे, तब उनके बेलबॉटम में एक चूहा घुस गया था. अब जो छोटी मोरी की पैंट फैशन में है, वो अच्छी हैं क्योंकि उसमें चूहा नहीं घुस सकता.
गजानन के सामने आया एक करोड़ रुपये का सवाल. यहां तक पहुंचकर भी उनके पास दो लाइफलाइफ शेष थीं. लेकिन एक करोड़ के सवाल पर दो लाइफलाइन इस्तेमाल करके भी गजानन रासम सही जवाब तक नहीं पहुंच सके. सवाल था कि दादा साहब फाल्के द्वारा बनाई गई एकमात्र बोलती फिल्म कौन सी थी? सही जवाब था- गंगावतरण. वह 50 लाख रुपये की धनराशि जीतकर ले गए.

No comments:

Post a Comment

Pages